
शामली। वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकडा है। आज शामली की सडकों पर अलग राज्य की मांग सहित कईं अन्य मांगों के समर्थन में मार्च निकाला गया।
फिर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग शुरू हो गई है। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने, लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन रजि. ने सहारनपुर तिराहे से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया।
प्रदर्शनकारियों ने डीएम और एडीएम के नहीं मिलने पर कलक्ट्रेट में सीएम के नाम एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपा। जल्द से जल्द मांगों को पूरा कराने की मांग की।
शामली में किसान मजदूर भारतीय संगठन रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाया जाए। चुनाव के समय सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को खेत की ट्यूबवेल बिजली फ्री देने का वायदा किया था, जिसे पूरा किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाए। गन्ना पेराई सत्र से पहले गन्ने का मूल्य 410 रुपये घोषित किया जाए। गन्ना भुगतान 14 दिन में करना सुनिश्चित करें, सरकारी मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ सभी प्रदेशवासियों को मिले और बिचौलियों का दखल खत्म हो।
उन्होने कहा कि बरसात अधिक होने के कारण आई आपदा में किसानों की फसलों का मुआवजा तत्काल दिलाया जाए। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की। उधर, हंगामे की स्थिति के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार, मास्टर जाहिद, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा आशू चौधरी, इरफान, आसिफ चौधरी, अकरम चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, आमिर अली, रफीक अल्वी, अमजद चौधरी, इमरान चौधरी, कारी जुनैद, पवन कंसल, जावेद जंग, मुस्तकीम, साजिद आदि शामिल रहे।
धमाकेदार ख़बरें
