शामली। ट्रांसफर के बाद संविदा लाइनमैन की मौत के मामले में गांव भैंसवाल के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। एडीएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
गांव भैंसवाल निवासी आशीष पंवार ने बत्तीसा खाप चौधरी प्रतिनिधि बाबा शौकिंद्र, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रधान, विकास कुमार, देवराज पहलवान, आशीष, जितेंद्र के साथ मिलकर एडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि गांव भैंसवाल के 33 केवीए बिजलीघर पर पिता सत्यवीर लाइनमैन के पद पर पिछले 10 वर्षों से कार्य कर रहे थे।
आरोप है कि 13 जून को जेई ने भैंसवाल विद्युत उपकेंद्र से मालेंडी विद्युत उपकेंद्र पर रंजिशन ट्रांसफर कर दिया गया। जबकि अन्य 7 लाइनमैन इस्लाम, रिजवान, राजीव, रमेश, मनीष, राजकुमार, संदीप भी कार्यरत हैं, लेकिन सत्यवीर का ही ट्रांसफर किया गया। उसके पिता ने विरोध किया तो नौकरी से निकालने की धमकी दी गई।
आरोप है कि पिछले दो-तीन दिन से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपना स्थानांतरण गांव में ही कराने की मांग की तो आरोप है कि जेई ने 30 हजार की मांग की गई। जबकि संविदा कर्मचारी की ट्रांसफर करने का अधिकार केवल थैंक्स पॉवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उनका उत्पीड़न किया।
जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में ग्रामीणों ने जांच कराकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर तत्काल निलंबित करने की मांग की। एडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।