शामली।  चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव गढ़ी हसनपुर क मजरा प्रधाननगर स्थित खेड़ा धार्मिकस्थल को गांव के कुछ लोगों ने रात्रि मे तोड़ दिया। साथ ही चारदीवारी में लगी सभी ईंटों को निकाल लिया। सुबह के समय लोगो को मामले की जानकारी हुई तो रोष फैल गया। ग्रामीणों ने धार्मिकस्थल तोड़े जाने का विरोध किया, लेकिन आरोप है कि आरोपियों ने अभद्रता शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं जल्द ही धार्मिक स्थल के सुंदरीकरण कार्य कराने पर सहमति बनी।