कैराना। कंडेला स्थित शामली शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली की शिकायत पर किसानों ने हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने क्रय केंद्र पर आने वाली गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियों को वापस लौटा दिया। शाम तक किसान क्रय केंद्र पर ही मौजूद थे।
कंडेला में शामली शुगर मिल की गन्ना क्रय केंद्र है। शनिवार को क्रय केंद्र पर किसान एक गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे। इस ट्राली का वजन किसान ने पहले ही निजी धर्मकांटे पर करा लिया था। मिल के कांटे पर प्राइवेट धर्मकांटे के वजन से कम वजन आने पर किसानों ने घटतौली का आरोप लगात हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान किसान क्रय केंद्र पर ही धरने पर बैठ गए। किसानों ने क्रय केंद्र पर आने वाली गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी बिना गन्ना उतारे ही वापस भेज दिया।
किसानों के हंगामे की सूचना पर शाम के समय शामली शुगर मिल के एजीएम केन दीपक राणा किसानों के बीच पहुंचे तथा उन्हें समझाने का प्रयास किया। किसानों का आरोप था कि पहले भी केंद्र पर कई बार घटतौली सामने आई थी। वहीं मिल के एजीएम दीपक राणा ने बताया कि मिल का कांटा चेक किया गया। खाली कांटे पर जीरो बैलेंस आ रहा है। किसानों की शिकायत पर कांटे का मिस्त्री बुलाया गया है। इस अवसर पर प्रेम सिंह, प्रदीप चौहान, सुशील कुमार, सुरेंद्र, मांगेराम, कनक सिंह, सुरेश प्रधान हिंग्गोखेड़ी आदि मौजूद रहे।