शामली।  शनिवार सुबह हरियाणा के पानीपत से प्राइवेट वैन सवारियों को लेकर मेरठ होते हुए मुरादाबाद जा रही थी। वैन में महिला व बच्चों समेत दस से ज्यादा लोग सवार थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे जब वैन मेरठ-करनाल हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र में गांव हसनपुर मोड़ के निकट पहुंची तो उसी समय गांव बहावड़ी लिंक मार्ग की तरफ से आया ट्रैक्टर हाईवे को पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। उसी समय वैन के सामने अचानक ट्रैक्टर आ गया और वैन ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर से लगी कि ट्रैक्टर के बीच से टूटकर दो हिस्से हो गए।

इस दुर्घटना में वैन सवार नासिर (45) पुत्र यासीन निवासी शफी नगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, उसकी पत्नी रुखसाना (40), सास जैतून पत्नी मदर अली (60), नवाब (29) निवासी महमूदपुर मुरादाबाद, उसकी पत्नी जैनब (25) व बेटी अजरा (6 माह), नजमा (50) पत्नी अब्दुल सत्तार निवासी पानीपत, वैन चालक विशाल (21) निवासी पानीपत और ट्रैक्टर चालक रविंद्र (52) निवासी गांव बहावड़ी गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने नासिर को मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों ने वैन चालक विशाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी सभी घायल प्राथमिक उपचार कराने के बाद अपने घर चले गए। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। इस मामले में अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हाईवे पर हादसे में जान गंवाने वाले नासिर के छोटे भाई नईम ने बताया कि नासिर पानीपत में राज मिस्त्री का कार्य करते थे। उनके साथ परिवार के अन्य लोग भी पानीपत में ही रहकर कार्य करते थे। वह जब भी समय मिलता था तो अपने घर आते-जाते रहते थे। शनिवार को भी परिवार के सदस्यों के साथ पानीपत से प्राइवेट वैन से मुरादाबाद जा रहे थे। वैन में नासिर के दो बच्चे सलमान और माहिल भी थे।

वैन की ट्रैक्टर में टक्कर लगने पर तेज धमाके जैसी आवाज हुई। टक्कर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। टक्कर लगने के बाद घायलाें में चीख पुकार मच गई थी। पुलिस के साथ लोगों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया।