शामली। भैंसवाल गांव में खेल स्टेडियम के लिए आरक्षित पांच हेक्टेयर भूमि की शामली तहसील के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल टीम ने पैमाइश की। पूरे दिन चली पैमाइश के बाद राजस्व टीम ने खेल स्टेडियम की भूमि को ख्रेल विभाग और निर्माण एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड खेल स्टेडियम का डिजाइन और बजट तैयार करके केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय को भेजेगा।
भैंसवाल गांव में 4.51 हेक्टेयर भूमि खेल स्टेडियम के लिए चिह्नित की गई थी। खेलो इंडिया के तहत 45.67 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम का एस्टीमेट बनाकर जिला मुख्यालय से लखनऊ भेजा गया था। लखनऊ से यह एस्टीमेट केंद्र सरकार को भेजा गया। उत्तर प्रदेश शासन ने भैंसवाल खेल स्टेडियम निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन को नामित कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के वित्तीय बजट में शासन ने दस करोड़ की धनराशि जारी करने की घोषणा की थी। प्रमुख सचिव खेल ने बीती दो जून को 45.67 करोड़ रुपये में से प्रथम किस्त के रूप में दस करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी थी। बृहस्पतिवार को भैंसवाल खेल स्टेडियम की आरक्षित भूमि की शामली तहसील के लेखपाल-राजस्व निरीक्षक की टीम ने पैमाइश की।
इस दौरान सहारनपुर मंडल के क्षेत्रीय खेल अधिकारी अन्मेय सक्सेना, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश व निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के जेई सुरजीत सिंह शामिल रहे। अवर अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि भैंसवाल गांव में खेल स्टेडियम की भूमि का पैमाइश के बाद भैंसवाल खेल स्टेडियम का डिजाइन और एस्टीमेट तैयार करके इसी माह खेल मंत्रालय को भेजा जाएगा।
स्टेडियम के निर्माण से जिले की खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे उन्हें दूसरे राज्यों या जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यहां के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकेंगे।
– खिलाड़ियों को स्टेडियम में सभी इंडोर व आउटडोर खेलों की सुविधाएं मिलेंगी। दौड़ के लिए ट्रैक बनाया जाएगा। एथलेटिक्स के अतिरिक्त कुश्ती, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, क्रिकेट, तैराकी, तीरंदाजी आदि खेलों के प्रशिक्षण के इंतजाम किए जाएंगे।