शामली। थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा के ग्राम प्रधान का पुत्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। रविवार को स्वजन ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर अनहोनी की आशंका जताई है। युवक के लापता होने से परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। पुलिस ने उन्हें युवक को तलाश करने का भरोसा दिया है।

रविवार को ग्राम भनेड़ा उद्दा के प्रधान इंतजार स्वजन के साथ थानाभवन थाने पहुंचे। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनका बेटा 27 वर्षीय आजाद शनिवार रात्रि में किसी समय लापता हो गया। इसका पता रविवार सुबह चला, जब आजाद घर में नहीं था। स्वजन उसको तलाशने में जुट गए। उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन आजाद का मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा है। इसके बाद स्वजन ने उसके दोस्तों से भी आजाद के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने भी कोई जानकारी होने से इन्कार कर दिया।

रिश्तेदारियों में भी पता कर लिया है, लेकिन आजाद का कुछ पता नहीं चल पाया है। इसकी वजह से स्वजन चिंता में डूब गए हैं और उन्हें अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह से गुहार लगाई कि आजाद को तलाश कराया जाए। थाना प्रभारी ने स्वजन को भरोसा दिया कि आजाद को तलाश कराया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने आजाद के दोस्तों के बारे में स्वजन से पूछा।

स्वजन ने कई दोस्तों के नाम पुलिस को बताए हैं। अब पुलिस आजाद के दोस्तों से पूछताछ करने में जुटी है। यह भी पता किया जा रहा है कि आजाद का बीते दिनों में किसी से कोई झगड़ा तो नहीं हुआ था। आजाद के स्वजन से ही किसी बात पर विवाद की जानकारी की जा रही है। इसके अलावा प्रेम प्रसंग की लाइन पर भी पुलिस जांच करने में लगी है।