शामली। खेड़ीखुशनाम बिजली उपकेंद्र पर किसानों ने बिजली विभाग के छापेमारी के विरोध में धरना शुरू कर दिया। महिलाओं ने विद्युत कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव खेड़ी खुशनाम में स्थित बिजली उपकेंद्र पर किसान एवं मजदूर संगठन के साथ मिलकर ग्रामीण धरना दे रहे हैं। आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एक ग्रामीण के घर पर छत पर चढ़े और महिलाओं को बदनियती से देखा। महिला के शोर मचाने पर कुछ कर्मचारी गली में कूदकर भागने लगे। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने सभी को पकड़ लिया एवं संदिग्ध मानकर मारपीट की गई। संदिग्धों ने अपनी पहचान विद्युत कर्मी होना बताया तो ग्रामीणों ने सभी को छोड़ दिया। आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ ही पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया। जिसके बाद पीड़िता चौकी पहुंची और विद्युत कर्मियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर धरना शुरू कर दिया। मांग की जा रही है कि लगातार क्षेत्र में हो रही घटनाओं को देखते हुए और रात्रि में चेकिंग अभियान को रोका जाए, अन्यथा अगर कोई ग्रामीणों विद्युत चोरी करता है तो उसकी वीडियो बनाकर वैधानिक कार्रवाई की जाए। चोरों की तरह घर में घुसने का ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान यशपाल सिंह, नेपाल सिंह, अजय कुमार, राजपाल, सुशील, दीपक, सोमपाल, राकेश देवी, पीतम सिंह आदि मौजूद रहे।