शामली। जिले के 125 ग्रामों में 796 गोवंशीय पशुओ में लंपी महामारी असर देखा गया है। तीन दिन में 25 गांवों में 5500 पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है। डीएम जसजीत कौर ने बुधवार को जिले के सभी बीडीओ, पशु चिकित्साधिकारियों की बैठक लेकर लंपी महामारी की समीक्षा की। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी लिसाढ़ की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए अंतिम बार चेतावनी दी और गोशाला का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. यशवंत सिंह ने बताया कि जिले की सभी वृहद एवं अन्य गोशालाओं में टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। जिस घर में बीमारी का असर नजर आ रहा है उस घर के किसी भी पशु को एलएसडी का टीका न लगाने का प्रोटोकॉल है। सभी ब्लॉकों में पशु चिकित्सा अधिकारियों तथा ब्लॉक की तीन से चार टीम बनाकर रोस्टर के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में इस बीमारी की सूचना तथा जानकारी के लिए पशुपालन विभाग का हेल्पलाइन नंबर 01398251415 लगातार 24 घंटे कार्य कर रहा है।
बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ, निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पशुओं को मक्खी एवं मच्छर से बचाव के लिए नियमित दवा का छिड़काव करते रहें। डीपीआरओ को ग्राम प्रधानों से संपर्क रखने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार शैलन व्यास भी मौजूद रहे।