शामली। गन्ना सहकारी समीति में डेलीगेट के निर्वाचन के लिए आज होने वाले मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली।। शामली, ऊन और थानाभवन सहकारी समितियों में डेलीगेट के 936 प्रत्याशियों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा। 68 हजार 893 मतदाता मतदान करेंंगे।
शामली गन्ना सहकारी गन्ना समिति में 41 हजार 353 मतदाता 523 डेलीगेट , थानाभवन गन्ना सहकारी समिति में 16 हजार मतदाता 208 डेलीगेटऔर ऊन गन्ना सहकारी समितियों में 11 हजार 540 मतदाता 205 डेलीगेट के लिए मतदान करेंगे।
जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी एआर काॅपरेटिव शिवम मलिक ने बताया कि डेलीगेट के चुनाव में मतदाता को अपनी मतदाता आईडी, आधार कार्ड, मतदाता सूची को लेकर आना होगा। दिंव्यागों को ही सहायक मिलेगा। मतदान के बाद चार बजे के बाद डेलीगेट की मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
एएसपी संतोष कुमार ने बताया ने बताया कि गन्ना समिति के डेलीगेट के शांति पूर्ण मतदान की तैयारी पूरी है। दस आरक्षी, मुख्य गेट पर थाना प्रभारी,सीओ जोनल पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है।
एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी किसी ने भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में पुलिसकर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।