शामली। शहर के वीवी पीजी कालेज के बाहर फैली गंदगी व मृत पशुओं से फैल रही दुर्गन्ध से आहत सैकडों छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर माजरा रोड पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची आदर्शमंडी पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फैली गंदगी हटवाये जाने के बाद ही छात्र-छात्राऐं जाम हटवाने के लिए राजी हो सके।

शहर के वीवी पीजी कालेज में अत्याधिक शहर व देहात क्षेत्र से सैकडों छात्र-छात्राऐं शिक्षण कार्य के लिए पहुंचते है, लेकिन कालेज के बाहर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा डाली जा रही गंदगी की शिकायत कई बार कालेज प्रशासन के माध्यम से नगर पालिका को करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई। शनिवार को गंदगी के ढेर में मृत पशुओं के पडे होने से भीषण दुबंध फैली हुई थी, जहां से कालेज में पेपर देने आये छात्र-छात्राओं का निकलना भी मुश्किल हो रहा था।

पेपर के बाद छात्र-छात्राओं का धैर्य जवाब दे गया और उन्होेने शिक्षकों के साथ कालेज के बाहर फेंके गए कूडे के ढेर पास मानव श्रृखला बनाते हुए जाम लगा दिया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। छात्र-छात्राओं ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पाकर थाना आदर्शमंडी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन छात्र-छात्राऐं समस्या का समाधान न होने तक जाम खोलने को राजी नही हुए।

प्रशासन को मामले से अवगत कराये जाने पर नगद पालिका की सफाई इंस्पेक्टर राखी यादव नगर पालिका टीम को लेकर मौके पर पहुंची और उत्तेजित छात्र-छात्राओं की समस्या का स्थानीय निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। नगर पालिका द्वारा तत्काल मौके पर जेसीबी मशीन मंगाकर गंदगी को हटवा दिया गया, जिसके बाद ही छात्र-छात्राऐं जाम खोलने को राजी हो सके। करीब एक घंटे तक चले हंगामे से माजरा रोड पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा और यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।