शामली। जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीते। शामली पिंटू पहलवान के अखाड़े पर विजेता पहलवानों का स्वागत किया।

ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ शामली के जिला सचिव अंशुल निर्वाल ने बताया कि बड़ौत में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में सूरज ने अंडर 15 में 30 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान, रवि मलिक अंडर 20 में 71 किलो भार वर्ग में प्रथम, अश्वनी कुमार अंडर 20 में 77 किलो भार वर्ग में प्रथम और मानसी मलिक अंडर 15 में 48 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

फरहान ने अंडर 17 में 50 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान, कमल ने अंडर 20 में 66 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान, हिमांशी ने अंडर 17 में 48 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान, शिवानी अंडर 17 में 50 किलो भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चारों पहलवान अगले महीने उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। विजेता पहलवानों का पिंटू पहलवान के अखाड़े पर स्वागत किया गया।