शामली में मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जनपद में अभी भी गड्ढा मुक्त सड़कें नहीं हो पाई हैं। वहीं शामली से जाने वाले हर मार्ग पर अभी भी गड्डे ज्यों के त्यों हैं। वहीं जिलाधिकारी गड्ढा मुक्त सड़क बनाने का दावा कर रही हैं। 30 नवंबर को प्रदेश की सभी सड़कों को गड्‌ढा मुक्त करना है।

प्रदेश में सभी सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था, जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया है, लेकिन जनपद में अभी भी सड़कों का हाल बद से बदतर है, जिसको लेकर अभी भी अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। अब देखना होगा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना जनपद में हो रही है तो आने वाले टाइम में सड़क गड्ढा मुक्त कब हो पाएगी।

वहीं इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक काफी हद तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। लेकिन कुछ बजट की कमी थी, जिस वजह से कुछ सड़कें रह गई हैं। 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाएगा।