शामली।  मेरठ निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को कैराना का निवासी बताया था। इसके बाद उनकी फोन पर बातचीत हुई। इसी बीच 20 जनवरी को युवक ने उसे शामली बुलाया। वह शामली तक पहुंची। जहां रेलवे फाटक के पास से उक्त युवक ने उसे अपनी बुलेट बाइक पर बैठाया। आरोप है कि शामली रोड पर खेत में बने कमरे पर ले जाकर युवक ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर पिस्टल के बल पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर उसके साथ हाथापाई भी हुई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने वापस जाने की धमकी दी। वापस नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एएसपी संतोष कुमार का कहना है कि महिला ने एक युवक पर आरोप लगाए हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।