शामली थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी एक महिला ने अपने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट व उसके सेफ से सामान चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जनपद बागपत के कस्बा टीकरी निवासी महिला शाइस्ता परवीन पुत्री शब्बीर अहमद ने बताया कि उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी नाजिम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पति व अन्य ससुराली दहेज के लिए महिला का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कुछ दिन पूर्व पति नाजिम, जेठ मुरसलीन, देवर मुनीर, शाहदीन, नंदोई आबिद निवासी ग्राम बिटावदा थाना बुढ़ाना ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपियों ने पीड़िता के सेफ से हजारों रुपये की कीमत का सामान भी चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित सामान चोरी कर ले जाने का अभियोग दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है अभियोग दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।