शामली में भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 और स्थानीय पुलिस ने मिलकर सभी घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी फाइलों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया है। महिला की मौत हो गई है।
पूरा मामला शामली के कांधला कस्बे के भारसी मोड़ के पास का है। जहां दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जिसमें एक 9 माह की गर्भवती महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल महिला के पति नितिन द्वारा बताया गया है कि वह अपनी पत्नी रवीना को बाइक पर बैठाकर कांधला से अपने गांव नाला जा रहा था। जैसे ही वह अपनी बाइक पर कांधला भारसी मोड़ के पास पहुंचा तो उनकी बाइक में पीछे से जनपद बागपत के गांव बिजरोल निवासी बाइक पर सवार कपिल तोमर और सन्नी नाम के 2 लोगों ने पीछे से टक्कर मार दी
टक्कर के बाद बाइक पर सवार महिला रवीना, उसका पति और जनपद बागपत के गांव बिजरोल निवासी कपिल तोमर व सनी नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल-112 और स्थानीय पुलिस ने कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया है।
मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉ रामवीर सिंह द्वारा बताया गया है कि जनपद बागपत के गांव बिजरोल निवासी बाइक सवार कपिल तोमर और सन्नी नाम के दोनों लोगों ने शराब का सेवन किया हुआ था। जिसके कारण यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुजफ्फरनगर के लिए रेफर किया गया है। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।