शामली. शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र में देर रात घर से मार्केट जाते वक्त एक महिला के साथ दो बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से जहां आरोपी फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल, मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी का है। जहां पर एक और दिन निकलते ही शराब के ठेके पर बीयर की बोतल न मिलने पर दुकान के बराबर में बर्फ बेचने वाले दंपत्ति पर दो पुलिसकर्मियों का कहर टूटा था। वहीं दूसरी ओर देर शाम घर से मार्केट जा रही महिला बबिता के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। अब घटना कोई भी करें खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ रहा है।

महिला के साथ हुई लूट की घटना के मामले में जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए मामले मैं आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वह इस मामले में पीड़ित महिला बबीता का कहना है कि मैं घर से जैन मोहल्ले में को होते हुए बाजार कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी। जहां रास्ते में बाइक सवार दो युवक आए और मेरे कान पर झपट्टा मार लिया। जिसमें उन्होंने मेरे एक कान का सोने का कुंडल छीन कर फरार हो गए। मैंने शोर-शराबा किया। जब तक अन्य लोग आए, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे।