शामली। कस्बा बनत के मोहल्ला खारा कुआं निवासी राहुल शर्मा शनिवार शाम को अपने घर पर थे। उनका शव घर के एक कमरे में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। परिजनों ने खिड़की से शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
आदर्श मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर ने बताया कि राहुल ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है। परिजनाें की सूचना पर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनाें ने इस संंबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक मृतक कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, लेकिन उसने इस संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया था।
मृतक किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। मोहल्लेवासियों ने बताया कि मृतक की पत्नी ऊन ब्लाक में एएनएम है और घटना के समय वह ड्यूटी पर गई हुई थी। मृतक के दो पुत्र बड़ा 13 साल का और छोटा करीब छह साल का है। मृतक दो बहनाें का इकलौता भाई था। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। राहुल की मौत से परिजनों में गम का माहौल बना है।