थानाभवन (शामली)। पहली पत्नी के रहते हुए युवक दूसरी शादी करने के लिए क्षेत्र के ग्राम हिंड में पहुंच गया। युवक की पहली पत्नी व उसके परिजनों ने वहां पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा व उसके पिता को पकड़कर थाने ले आई। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दहेज के लिए दूसरी करने के लिए आया था। अभी उनका मामला कोर्ट में चल रहा है।

मुस्कान पुत्री जाहिद निवासी पिलोखेड़ी मेरठ की शादी तीन वर्ष पूर्व नौबहार पुत्र तहसीन ग्राम सिसौला थाना जानी मेरठ के साथ हुई थी। मुस्कान ने बताया कि उसके एक वर्ष का बेटा भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही नौबहार व उसके परिजन उसके साथ मारपीट करते थे। बार-बार पैसों की मांग भी करते थे। कुछ दिन पहले उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती घर से निकाल दिया। मारपीट की वीडियो भी उनके पास है। ससुरालियों की इन हरकतों के चलते ससुराल वालों के विरुद्ध मेरठ न्यायालय में मुकदमा भी दायर किया है।

मुस्कान के परिजनों ने आरोप लगाया कि नौबहार आपराधिक किस्म का है। पहली पत्नी के रहते हुए थानाभवन क्षेत्र के ग्राम हिंड में दूसरी शादी रचाने पहुंच गया। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी ओर खुद भी मौके पर पहुंच गए। नौबहार व उसके परिजनों का कच्चा चिट्ठा लड़की के परिजनों के सामने खोल दिया। सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने दूल्हे व उसके पिता को पकड़कर थाने ले आई। खबर लिखे जाने तक ग्राम हिंड निवासी लड़की के पिता व दूसरी शादी करने आए परिजनों के साथ समझौते का प्रयास चल रहा था।