नई दिल्ली। कस्बे के गंगेरू रोड निवासी दो युवक आधार कार्ड के नवीनीकरण फार्म पर चेयरमैन के फर्जी हस्ताक्षर कर आधार कार्ड बनवाने डाकघर पहुंच गए। डाकघर कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस और चेयरमैन को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कस्बे के गंगेरू रोड निवासी सारिक पुत्र नवाब व फरीद पुत्र युसूफ बुधवार को आधार कार्ड के नवीनीकरण फार्म पर पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन के फर्जी हस्ताक्षर कर आधार कार्ड बनवाने के लिए कस्बे के डाकघर पहुंचे। आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी ने दोनों युवकों से आधार कार्ड के नवीनीकरण फार्म पर हो रहे हस्ताक्षर को प्रमाणित करने के लिए पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी भी फार्म पर कोई हस्ताक्षर नहीं किए हैं। सूचना पर पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन पुलिस को साथ लेकर डाकघर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया, और थाने ले गई। पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।