शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन जब धीमानपुरा फाटक से पहले आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार के पीछे पहुंची तो उसी समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। आदर्श मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के बाएं हाथ पर मदन लिखा है और उसकी उम्र करीब 40 साल है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद