शामली। न्याय न मिलने से निराश शामली का एक युवक साईकिल पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो गया। लोन दिलवाने के नाम पर हुई धोखाधडी के मामले में युवक अधिकारियों के चक्कर काटता रहा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर युवक अब सीएम योगी के सामने अपनी गुहार लगाने गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव चंदेनामाल का सोनू प्रजापति आखिरकार मायूस होकर बाबा के जनता दरबार के लिए साइकिल पर न्याय की मांग का बोर्ड लगाकर निकल गया जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोनू का आरोप था कि बैंक प्रबंधक और कुछ दलालों ने मिलकर ऋण दिलवाने के नाम पर उसके साथ धोखाधडी की है और ऋण में मिलने वाले रुपयों को दलालों की मिलीभगत से हड़प कर गए हैं।इसकी शिकायत वह उच्च अधिकारियों को कईं बार कर चुका है लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक भी कोई कठोर कारवाही नही हुई, ना ही कोई मुकदमा दर्ज हुआ।

विदित है कि कुछ दिन पहले जांच के लिए आया सोनू गाड़ी में बैठकर सहारनपुर जाने लगा था जिसमे बीच रास्ते में जहर खाने की चर्चा भी क्षेत्र में हुई थी उसके बाद सोनू की हालत काफी खराब हो हुई थी।परिजन इसे सहारनपुर के आसपास के किसी चिकित्सालय से घर वापिस लेकर आए थे।

सोनू अब साइकिल पर पोस्टर लगाकर न्याय की पुकार करता हुआ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार के लिए रवाना हो चुका है।शामली जिले के गांव चंदेनामाल निवासी सोनू का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक जलालाबाद से उसने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 4 लाख 75 हजार रुपए के लोन के लिए आवेदन किया था।

सोनू का आरोप है कि बैंक प्रबंधक मनोज कुमार, लोन अधिकारी मनजीत कुमार,बैंक मित्र अंकुर कुमार व बैंक कमीशनखोर संजय एवम् कविता पत्नी रणबीर ने मिलकर उसके ऋण के रुपयों को हड़प कर लिया है।

इस प्रकरण में सोनू जिले के उच्च अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दे चुका है।जानकारी के अनुसार इस मामले की चार बार जांच की गई जिसमे उक्त लोग दोषी भी पाए गए लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कारवाही नही हुई।

रवि का कहना है कि दलालों की सांठ गांठ के चलते आरोपियों पर कारवाही करने के बजाय उल्टा उसे फसाने का खेल शुरू हो गया है।न्याय ना मिलने से हताश होकर कुछ दिन पहले सोनू द्वारा सहारनपुर जाते समय रास्ते बीच जहरीले पदार्थ के सेवन की चर्चा हुई थी जिसमे उसके परिजनों की सक्रियता के चलते उसे बचा लिया गया था।

न्याय ना मिलते देख सोनू ने अब बाबा योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जनता दरबार में मिलकर इंसाफ की गुहार लगाने का फैसला लिया है जिसके चलते वह बृहस्पतिवार के दिन साइकिल पर बोर्ड बैनर लगाकर लखनऊ के लिए निकल पड़ा है।

साइकिल पर लगे बोर्डों पर अब तक की सारी कहानी लिखी हुई है।इस मामले में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुराना मामला है जिसमे सोनू के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच होकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है आदेशानुसार अग्रिम कारवाही की जायेगी।