बागपत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर अलावलपुर हाल्ट के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
मृतक युवक प्रदीप (32) पुत्र मुकेश साद्दुल्लापुर गांव का रहने वाला था। मृतक युवक अधरंग से ग्रस्त था। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ युवक उसको अक्सर चिढ़ाते थे, जिससे वह परेशान रहता था।
बताया गया कि शनिवार की सुबह भी कुछ लोगों ने उसे चिढ़ाना शुरू कर दिया। इससे आहत होकर वह अलावलपुर हाल्ट पर पहुंचा और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर कोतवाली में नहीं पहुंची है। सीओ सविरत्न गौतम का कहना है कि यदि कोई तहरीर आती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।