शामली। सोशल मीडिया पर मंगलवार को बाइक सवार युवक द्वारा कार सवार लोगों पर पिस्टल तानने का वीडियो और फोटो वायरल हुआ थी। वीडियो वायरल होने पर एसपी अभिषेक ने कोतवाली पुलिस को आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच में यह वीडियो शहर के एमएसके रोड का दो दिन पहले सोमवार रात का सामने आया। बताया गया कि कार सवार लोगों की बाइक सवार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद युवक ने पिस्टल निकालकर कार सवार लोगों पर तान दी। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान शिवम निर्वाल निवासी मोहल्ला नंदू प्रसाद के रूप में की है। युवक के पास जो पिस्टल दिखाई दे रही है, वह परिवार के किसी सदस्य की लाइसेंसी पिस्टल होना बताया गया है। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि पिस्टल तानने वाले आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।