शामली। जिले में बनने वाले हथकरघा विभाग के टेक्सटाइल पार्क के लिए रोटन गांव में गांव रोटन में बनाया जाएगा। इसके लिए 125 बीघा भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। जिले के पहले टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां पत्रावली स्वीकृति के लिए गई है। स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आधारशिला रखवाने की योजना है।
जिले में कैराना रोड पर कंडेला औद्योगिक क्षेत्र विकसित है। जिसमें 150 औद्योगिक इकाई कार्य कर रही है। शामली के बर्तन, रिम धुरा,माचिस, धूपबत्ती, गैस के चुल्हे, लकडी की चम्मच आदि उत्पाद विदेशों में धूम मचा रहे है। जिले मे हथकरघा उद्योग विभाग का पहला औद्योगिक क्षेत्र टेक्सटाइल पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए झिंझाना क्षेत्र के रोटन गांव के जंंगल में हथकरघा उद्योग विभाग ने 125 बीघा भूमि चयनित कर ली गई है। इसमें टेक्सटाइल की 17 औद्योगिक इकाई स्थापित करने की योजना है।
चार माह पूर्व हथकरघा विभाग की ओर से इसकी कार्ययोजना तैयार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश की जा चुकी है। टेक्सटाइल पार्क कार्ययोजना के प्रबंधक आरबी अरोरा ने बताया कि टेक्सटाइल पार्क का डिजाइन, नक्शा आदि तैयार कर स्वीकृति के लिए पत्रावली मुख्यमंत्री के समक्ष भेज दी गई है। किसानों से भूमि खरीदी जा चुकी है। पत्रावली की स्वीकृति के बाद भूमि पूजन कर इसका कार्य आरंभ होगा। टेक्सटाइल पार्क की 2025 की कार्ययोजना की घोषणा हो चुकी है। भूमि पूजन के साथ इस टेक्सटाइल पार्क की आधारभूत संरचना इस वर्ष के मध्य तक तैयार हो जाएगी। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे।