शामली। अनुुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार छात्रवृत्ति देती है। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की 1935 छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति नहीं आई है और प्रदेश सरकार उनके खाते में भेज चुकी है। विद्यार्थी केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं।
इंटर के बाद पढ़ाई करने के लिए प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देती है, ताकि उनकी पढ़ाई बीच में न छूट सके। इसके लिए उनकाे ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार से छात्रवृत्ति मिलती है और अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार छात्रवृत्ति देती है। जनपद में 1935 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलता है।
अब प्रदेश सरकार ने उनकी छात्रवृत्ति बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि वह अपनी पढ़ाई करते रहें। प्रदेश सरकार ने तो उनके खाते में समय से छात्रवृत्ति भेज दी है, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक उनके खाते में छात्रवृत्ति तक नहीं भेजी है। छात्रों को डर सता रहा है कि कहीं उनकी छात्रवृत्ति रुक न जाए, क्योंकि एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद छात्रवृत्ति अटकने का डर लगा रहता है।