शामली। 30 अगस्त को मनाई जाने वाले रक्षा बंधन के त्योहार के मद्देनजर यूपी रोडवेज ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। यूपी रोडवेज ने दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे, मेरठ- शामली हाईवे और पानीपत-कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मार्ग पर यूपी रोडवेज बसों के 270 से ज्यादा फेरे बढ़ाए जायेंगे।
भाई बहन का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार इस बार 30 अगस्त काे मनाया जाएगा। हालांकि, रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व और एक बाद 31 जुलाई तक यूपी रोडवेज की बसों में सवारियों की भीड़ रहती है। जिले में दिल्ली-शामली, सहारनपुर, मेरठ- शामली, करनाल शामली, पानीपत-कैराना शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गंगोह- शामली, आदि मार्गों पर प्रतिदिन डेढ़ सौ से लेकर 200 फेरे होते हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रति दिन 100 से ज्यादा बसों के फेरे बढ़ जाते हैं। रक्षाबंधन पर 270-280 यूपी रोडवेज की बसों के फेरे बढ़ जाएगे। सहारनपुर रीजन के आरएम परवेज बशीर का कहना है कि यूपी रोडवेज ने रक्षा बंधन की बसों की तैयारी कर ली गई है। रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज की बसों के फेरे बढ़ाए जांएगे।