शामली। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। हर्ष फायरिंग से लेकर हथियारों को लहराकर बवाल मचाने वाले जिले के नौ लोगों के शस्त्र लाइसेंस पुलिस की संस्तुति के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से जिले में रहने वाले 610 बाहरी लोग बाहरी चिह्नित किए गए हैं, जिन पर नजर रखी जाएगी। यही नहीं, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 50 सोशल मीडिया खातों पर भी नजर रखी जा रही है।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता रहा है, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। डीएम रविंद्र सिंह और एसपी अभिषेक ने बताया कि जिले में बाहरी जिलों के लोग मजदूरी से लेकर दुकान और नौकरी कर रहे हैं, ऐसे 610 लोग चिह्नित किए गए हैं। जिनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा शामली, कैराना, कांधला, जलालाबाद, थाने में हर्ष फायरिंग और विवाद के दौरान फायरिंग करने वाले नौ लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
शामली के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और अन्य स्थानों पर अपराध करने वाले 40 से अधिक बदमाश चिह्नित किए गए हैं, जिनके खिलाफ चुनाव से पूर्व ही जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, पूर्व में बवाल करने वाले 100 लोगों का ब्योरा तैयार कराया गया है। इन पर पुलिस से लेकर एलआईयू और प्रशासन की टीम नजर रखेगी। भड़काऊ पोस्ट डालने वाले 50 फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों की जांच की जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 250 लोगों का ब्योरा तैयार कराया गया है, जिनके खिलाफ गुड़ाएक्ट के तहत कार्रवाई होगी