शामली. दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कोरिडोर निर्माण में की गई अधिग्रहित भूमि में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर बुटराडा करौदा हाथी स्टेंड के समीप चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में शुक्रवार को सैंकड़ों किसानों की एक सभा आयोजित की गई। जिसमें एक समान मुआवजा न मिलने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कोरिडोर किसान संघर्ष समिति द्वारा एक समान मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन शुरू किया था, जिसमे 5 सितंबर से भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा शामली कलक्ट्रेट में किसानों से वार्ता कराकर धरना समाप्त करा दिया था और किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठाकुर बार सिंह द्वारा धरना समाप्त करने की घोषणा के बाद किसानों द्वारा उक्त समिति पर आरोप लगाते हुए विरोध जताया। नई समिति का गठन करते हुए फिर से धरना स्थल पर ही अनिश्चितकालीन धरना जारी किया गया है। शुक्रवार को किसानों ने मांगे पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर राजू, हाजी तुफैल, राजवीर सिंह, नीरज, उत्तम, गौरव, प्रवीण, कंवरपाल, सूरज आदि मौजूद रहे।