शामली। मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय से जारी तीसरी वरीयता सूची के दूसरे दिन भी दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम रही। शहर के आरके डिग्री कॉलेज व वीवी डिग्री कॉलेज में 34 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया।
स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए मां शाकंभरी विश्वविद्यालय ने तीसरी वरीयता सूची दो दिन पहले जारी की थी। सोमवार को सुबह डिग्री कॉलेजों में नोटिस बोर्ड पर वरीयता सूची चस्पा कर दी गई थी। पहले दिन भी दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम रही थी और 35 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। कॉलेजों को उम्मीद थी कि दूसरे दिन विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगा, लेकिन मंगलवार को भी दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी कम संख्या में पहुंचे। वरीयता सूची के दूसरे दिन आरके पीजी कॉलेज शामली में बीएससी कृषि में आठ, बीएससी गणित में दो, बीएससी बायो में पांच, सेल्फ फाइनेंस में बीएससी कृषि में दो और बीकॉम में चार विद्यार्थियों ने दाखिला लिया।
उधर, वीवी पीजी कॉलेज में बीए में 15 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। इस तरह से 34 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। तीसरी वरीयता सूची के आधार पर बुधवार को दाखिला लेने का अंतिम दिन है। कॉलेजों को उम्मीद है कि अंतिम दिन विद्यार्थियों की भीड़ रहेगी। कॉलेजों में एक तिहाई से ज्यादा सीटें रिक्त हैं।