शामली। कैराना में हाथ में कड़ा पहनने की शिकायत पर आरोपी छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायत करने वाले छात्र के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर किया गया।

गांव बराला निवासी मारूफ ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका बेटा उमेर कसेरवा कलां स्थित स्कूल में 7 वीं का छात्र है। गांव का एक अन्य छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ता हैं। उसके बेटे ने उक्त छात्र के हाथ में कड़ा पहनने की शिकायत स्कूल प्रिंसिपल से की थी। इसी रंजिश में रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे आरोपी छात्र अपने अन्य तीन चार साथियों के साथ मिलकर उसके घर आया। जिसके बाद उसके बेटे को अन्य स्थान पर ले गए। जहां उसके साथ मारपीट की गई। आरोप हैं कि दूसरे छात्र द्वारा अपने हाथ में पहने कड़े से व पंच से उसके ऊपर हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।