उत्तरप्रदेश के शामली जिले से किसानों द्वारा हंगामे की खबर सामने आयी है। जिले के ऊन क्षेत्र के एक गांव में विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाए जाने के विरोध में बिजली घर पर पहुंचकर किसानों ने जमकर हंगामा किया एवं विद्युत विभाग की टीम को बंधक बनाया। जो मीटर विभाग द्वारा लगाए गए थे उन्हें उखाड़ दिया गया एवं भविष्य में मीटर न लगाएं जाने की चेतावनी दी।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर ऊन तहसील क्षेत्र के टोड्डा गांव में विद्युत विभाग द्वारा हरियाणा में रहने वाले एक किसान के नलकूप पर मीटर लगा दिया । जिसकी सूचना खेत के पड़ोसियों ने फोन से गांव वालों को दी गई। सूचना मिलते ही रालोद नेता सनोज चौधरी दर्जनों कार्यकर्ताओं को लेकर बिजली घर पर पहुंच गए एवं धरने पर बैठ गए।
घंटों वार्ता करने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बिना किसानों से बात किए किसी भी नलकूप पर मीटर नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद धरना खत्म हुआ। धरना देने वालों में लाखन, विरेंद्र प्रधान, बिट्टू सरपंच, विक्रम , संसार, जसवीर समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।