शामली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक प्रतीक्षा सिंह को सौंपा। जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने की मांग की।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को नहीं मिल पा रहा है। अधिकतर नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों में सही तरीके से लाभार्थियों का चयन नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि चयनकर्ता योजना का लाभ दिलाने के लिए बिना सुविधा शुल्क लिए फार्म अग्रेषित नहीं करते। अधिकतर ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्ति ग्राम प्रधानों की राजनीति की भेंट चढ़ जाते हैं। योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को पहुंचाने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों की तर्ज पर अभियान चलाने की आवश्यकता है।
जिन परिवारों के मकानों की छत कच्ची है या जिनके पास केवल एक ही कमरा है, ऐसे परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया जाए। जिन व्यक्तियों का चयन सूची में पहले नाम था, लेकिन बाद में हटा दिया गया, उनकी दोबारा जांच कराते हुए योजना का लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर प्रदीप राठी प्रधान, नासिर चौधरी, काजल वाल्मीकि, अश्वनी शर्मा, जबर सिंह पाल, प्रवेश मलिक, राहुल शर्मा, सुबोध कोरी, रमेश मराठा, श्रीपाल, संदीप राणा, शमशीर खान, रिजवान, महिपाल शर्मा, निन्ना अंसारी आदि मौजूद रहे।