शामली. थानाभवन क्षेत्र के नोजली गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने लाखों का जेवरात नकदी और कीमती सामान लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में कांबिंग की, परंतु कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की।

थानाभवन क्षेत्र के गांव नोजली निवासी पाल सिंह पुत्र ओमपकाश अपने पुत्रों विनोद सोनू व अंकुर के साथ मकान में रहता है। दोनों बेटों के परिवार भी इसी मकान में बने अलग-अलग कमरों में रहते है। विनोद बिजली विभाग में कर्मचारी है, जबकि सोनू में अंकुर अपने पिता के साथ खेती में हाथ बढ़ाते हैं। सोमवार देर रात विनोद अपनी पत्नी पुष्पा, पुत्री पूर्वी तथा मां रामकली के साथ आंगन में सो रहे थे, जबकि सोनू व अंकुर परिवार के साथ कमरों में सो रहे थे। देर रात घर के पीछे की दीवार फांद कर लगभग 8 से 10 नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए तथा आंगन में सो रहे विनोद के परिवार व रामकली को जगा कर बोला कि हम कई दिन के भूखे हैं खाना बना दो। जब परिवार रसोई में पहुंचा तो गन पॉइंट पर लेकर सभी को बंधक बनाकर रसोई में बैठा दिया।

जबकि मां रामकली को साथ लेकर अन्य परिवार को जगा कर दरवाजे खुलवा लिए। सबसे पहले सोनू उसकी पत्नी सीमा को बंधक बनाकर कमरे में बैठा दिया। तत्पश्चात अंकुर व उसकी पत्नी रूपा को गन प्वाइंट पर ले लिया। इस बीच अंकुर के विरोध करने पर बदमाशों ने अंकुर व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए। उधर बदमाशों ने दोनों भाइयों के कमरों में रखे अलमारी से लगभग 50 हजार की नगदी, सोने चांदी के आभूषण, कीमती सामान, गैस सिलेंडर आदि सामान लूट लिया। इसके बाद फरार हो गए। विनोद की 6 वर्षीय पुत्री पूर्वी ने परिवार के लोगों को बंधन मुक्त किया, जिसके बाद परिजनों ने 112 पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर कप्तान अभिषेक कुमार डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी लेकर आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग की परंतु कोई सुराग नहीं लग सका।