कैराना। डीएम ने अमृत उद्यान केंद्र, अमृत सरोवर और आरसीसी सेंटर का लोकार्पण किया। साथ ही आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों का भी जीर्णाेद्धार होने के बाद लोकार्पण किया गया।
कैराना विकास खंड की ग्राम पंचायत तीतरवाड़ा में बुधवार को डीएम रवीद्र सिंह ने ग्राम निधि से कराए गए अमृत उद्यान केंद्र व अमृत सरोवर तथा आरसीसी सेंटर का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र का जीर्णाेद्धार कराया जा चुका है। इनका भी डीएम ने लोकार्पण किया। साथ ही फ्लैग ओपन जिम का भी उद्घाटन किया गया।
ग्राम प्रधान मंसूरा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरसीसी सेंटर का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा ग्राम निधि से अमृत उद्यान केंद्र व अमृत सरोवर तालाब का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। डीएम ने लोकार्पण के बाद परिसर में पौधारोपण भी किया। साथ ही, ग्राम पंचायत तीतरवाड़ा से जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित हुए नौ छात्रों और इंटर हाईस्कूल के टॉपर छात्रों को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।
इस दौरान सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि मोहसिन चौहान, मास्टर इदरीश, मनीष कौशिक, असगर मास्टर, डॉक्टर आरिफ, मनीष शर्मा, महरदीन, इमरान, प्रवेज, विकास, अरशद व अनिल आदि ग्रामीण मौजूद रहें।