शामली। डीएम रविंद्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम रविंद्र सिंह ने कांवड़ यात्रा 2023 की व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ मेला आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्गों पर क्षतिग्रस्त सड़कों के गड्ढे भरने और साइड पटरी की सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई को निर्देशित किया गया।

डीएम ने प्रकाश व्यवस्था, वृक्षों की लटकी हुई टहनियों की छंटाई कराना, गोताखोरों की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर हैंडपंप की व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, खाने की गुणवत्ता, ढाबों पर रेट लिस्ट लगवाना, मंदिर जहां पर ज्यादा भीड़भाड़ होती है वहां पर सफाई आदि की व्यवस्था मैपिंग, यातायात व्यवस्था, शिविरों की अनुमति, रूट डायवर्जन, सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड, वाच टावर,कंट्रोल रूम की स्थापना कराना, विद्यालयों, पेट्रोल पंप, होटलों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाना, घाटों पर बैरीकेडिंग आदि व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने खाद्य पदार्थों की अगले एक सप्ताह तक अभियान चलाकर नियमित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल, सांप काटने की दवाई आदि सभी व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए गया। एसपी अभिषेक ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक्सीडेंट हॉटस्पॉट को चिन्हित कर वहां पर जरूरी कार्रवाई के यातायात प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा बिना अनुमति के कोई शिविर नहीं लगाए जाएंगे और जो भी शिविर लगेंगे उनमें आयोजकों का वेरिफिकेशन भी किया जाए।

इस अवसर पर एसपी अभिषेक, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, सभी एसडीएम, सीओ और निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे।