शामली। आईएसआई एजेंट कलीम के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने फरार चल रहे तहसीम, सहारनपुर के युसुफ समशी की तलाश में मंगलवार और सोमवार की रात शामली और सहारनपुर के कई स्थानों पर दबिश दी। शामली और सहारनपुर के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द फरार आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

पुलिस और एसटीएफ ने हाल ही में शामली के नौ कुआं रोड से कलीम को पकड़ा था। खुलासा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है तथा पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट कलीम मिर्जा के संपर्क में था। कलीम और उसका भाई तहसीम दिलशाद मिर्जा और अन्य आतंकी संगठनों को भारत के सैन्य स्थानों और अन्य गोपनीय जानकारियां भेज रहे थे। इसके अलावा पता चला था कि सहारनपुर का रहने वाला युसुफ समशी दोनों भाईयों को फर्जी आईडी पर सिम उपलब्ध करा रहा था। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शामली और सहारनपुर में मंगलवार को भी छापामारी की। दोनों स्थानों के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसपी अभिषेक ने बताया कि फरार आरेापी तहसीम और युसुफ की तलाश में दबिश दी जा रही है। दोनों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। दोनों के पकड़े जाने के बाद अन्य भी कई खुलासे होने की संभावना है। खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर टीमें दबिश दे रही है। कलीम को भी जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके लिए सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। खुफिया एजेंसियों के भी टीमें संपर्क में हैं।