शामली। कलक्ट्रेट में किसानों के हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने शामली गन्ना समिति कार्यालय में शनिवार को पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों की मांगों को लेकर शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय परिसर में छठे दिन बेमियादी धरना और कुड़ाना के जयपाल सिंह मलिक की भूख हड़ताल पांचवें दिन जारी रही। लेकिन शनिवार शाम उनकी तबियत बिगड़ने के बाद प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। धरना स्थल पर डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिस गांव का किसान खरीद केंद्र बदलवाने और दूसरी चीनी मिल का प्रस्ताव समिति को देंगें, उस प्रस्ताव को लखनऊ में गन्ना आयुक्त को भिजवा कर न्याय दिलवाया जाएगा।
एसडीएम सदर विनय कुमार भदौरिया, डीसीओ विजय बहादुर, शामली गन्ना समिति के सचिव मुकेश राठी ने कुड़ाना के बुजुर्ग किसान जयपाल सिंह मलिक से भूख हड़ताल समाप्त करने के अनुरोध को ठुकरा दिया। लेकिन शाम को ही उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मौके पर डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिले की शामली, थानाभवन और ऊन चीनी मिल क्षेत्र का किसान अपने गांव का खरीद केंद्र दूसरी चीनी मिलों को भेजने की इच्छा रखता तो, वह किसान अपने प्रस्ताव गन्ना विभाग व समिति को लिखकर दे सकता है। गांव के संबंधित किसानों के प्रस्ताव को लखनऊ के गन्ना आयुक्त को संस्तुति के साथ भेजे जाएगे।
धरना स्थल पर एसडीएम सदर विनय कुमार भदौरिया, शामली गन्ना सहकारी समिति के सचिव मुकेश राठी, शामली चीनी मिल के गन्ना यूनिट हैड सुशील चौधरी,गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, उप महाप्रबंधक दीपक राणा ने किसानों को बेमियादी समाप्त करने का अनुरोध किया। जिसपर किसान अपनी मांगे पूरी न होने पर टस से मस नहीं हुए। बेमियादी धरने में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक छपरौली के ब्रजपाल तोमर, छपरौली चौबीसी के सुभाष चौधरी के प्रतिनिधि नरेश खोखर, संजीव लिलौन, समेत लिलौन,सिभालका के किसान मौजूद रहे।