शामली। बाइक से गांव लौट रहे दंपति के साथ तीन बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की और फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के जंगलों में कांबिंग की और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी रिजवान पुत्र ओसाफ ने बताया कि वह पत्नी के साथ अलसुबाह लगभग 2.30 बजे कोटा राजस्थान से शामली के रास्ते गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार दंपती गांव हरड़ फतेहपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक पर सवार तीन युवकों ने बाइक रुकवा ली तथा दंपति के साथ मारपीट कर दंपति से नकदी, कीमती सामान व बाइक लूटकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सीसी टीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।