शामली। क्षेत्र के गांव भैंसवाल से लापता छात्र का 11 दिन बाद भी कोइ सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से बरामद करने की गुहार लगायी थी लेकिन अभी तक छात्रा का कोई पता नहीें लगने से परिजनों में भी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भैंसवाल से एक छात्रा करीब 11 दिन पूर्व कालेज जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन उसके बाद से ही घर नहीं पहुंची। उसी दिन सुबह करीब साढे आठ बजे कालेज के प्रधानाचार्य ने परिजनों को फोन कर छात्रा के न आने की बात कही थी जिससे परिजनों में हडकंप मच गया था। परिजनों ने छात्रा की काफी तलाश की थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। परिजनों ने गढीपुख्ता थाने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से छात्रा की तलाश में जुटी है लेकिन उसका कोई सुराग नहीें लग पाया है। पुलिस छात्रा की तलाश में देहरादून, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित कई स्थानों पर दबिश भी दे चुकी है लेकिन फिर भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दर्जनों लोगों से पूछताछ भी की है लेकिन कोई सफलता नहीें मिली। थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि छात्रा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।