शामली। जनपद में एक मामले में आदेश के बाद भी जांच न होने पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को फटकार लगाई, साथ ही मामले के जल्द निस्तारण के भी निर्देश दिए।

शामली में आंगनबाड़ी के पति ने जिलाधिकारी से कलेक्ट्रेट में शिकायत की। एक मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी जांच न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की जाए और ऑफिस में आकर रिपोर्ट सौंपी जाए।

मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोरखपुर का है जहां पर प्रधान ने स्कूल के अंदर ही अस्पताल की एक बिल्डिंग बनवा दी। जबकि उस जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाना था। उक्त मामले में हुई बंदरबांट और सरकारी रुपए का गलत तरीके से खर्च होते हुए देखा तो गांव की एक आंगनबाड़ी ने जिलाधिकारी को शिकायत दी थी।

जिलाधिकारी ने डीपीआरओ शामली को जांच सौंप कर एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। लेकिन करीब डेढ़ महीना होने के बाद भी ना तो क्च्त्व् ने गांव में जाकर जांच की और ना ही जिलाधिकारी ऑफिस में रिपोर्ट सौंपी।

मामले में आज आंगनबाड़ी के पति मामले की शिकायत लेकर जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने क्च्त्व् को बुलाकर जमकर हड़काया है और वहीं क्च्त्व् को मामले में अब जल्द से जल्द जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और उन्हें जांच जल्दी डीएम ऑफिस को सौंपने की बात कही है।

वहीं इस शिकायत करने वाले ग्रामीण व अन्य लोगों का कहना है कि डीपीआरओ प्रधान प्रति को बचाना चाहता है और खर्च किए गए सरकारी रुपए को भी बंदर बात होने की चर्चा है।