शामली। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की रेलपार में सड़कों में गड्ढे होने के चलते तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गड्डा बचाने के दौरान पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घटना की सूचना भी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
पूरा मामला जनपद के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के बायपास रोड का है। जहां सड़क में गड्ढे होने के कारण आज एक ट्रक बेहद तेज रफ्तार से आया और एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास से गड्डा बचाने के लिये पैदल गुजर रहे व्यक्ति को कुचल दिया। जिसमें युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके से लेकर फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मृतक की शिनाख्त झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव केरतू निवासी सरवन के रूप में करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। व्यक्ति की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।