शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान निवासी बाइक सवार युवक की बुढ़ाना -मेरठ रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक का शव पीएम से आने के बाद गमगीन माहौल मे दाह संस्कार कर दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान निवासी 30 वर्षीय रिंकू पुत्र अशोक की पत्नी उर्मिला बीमारी के कारण मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी। गुरुवार को रिंकू अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के पास जा रहा था। जैसे ही युवक बुढ़ाना मेरठ रोड पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। गुरुवार को युवक का शव पीएम से आने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक युवक के शव दाह संस्कार कर दिया है। मामले में मृतक युवक के परिजनों में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बुढ़ाना थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुढाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।