कांधला। कस्बे के बुढ़ाना मार्ग स्थित गांव भभीसा में एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक को गांव के ही प्राइवेट क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को कस्बे की सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस 102 के चालक योगेंद्र सिंह एंबुलेंस लेकर जनपद मुजफ्फरनगर में रिपेयरिंग करने के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही 102 एंबुलेंस चालक क्षेत्र के गांव भभीसा में पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही एक रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई,और अनियंत्रित एंबुलेंस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। एंबुलेंस चालक हादसे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीज पुकार सुनकर ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक को बाहर निकाल कर उपचार के लिए गांव के ही प्राइवेट क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने एंबुलेंस चालक को प्राथमिक उपचार के बाद कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक एंबुलेंस चालक की ओर से थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी।