शामली । थाना भवन थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा माता के मंदिर में रखी मूर्ति को खंडित कर दिया गया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया । उधर , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी में घुंघरू वाले तालाब के पास माता का मंदिर है । शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे युवक मंदिर में पहुंचा और उसने वहां रखी माता की मूर्ति को खंडित कर दिया । इस दौरान वहां से गुजर रहे दो युवकों ने उसे मूर्ति खंडित करते हुए देख लिया । आरोपी युवकों को देख मौके से भाग खड़ा हुआ।

वहीं , घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध करने लगे । इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से भी शिकायत कर दी । सूचना मिलते ही पुलिस , जिला पंचायत सदस्य पति मैनपाल सैनी व समाजसेवी संजय सैनी सहित मौके पर पहुंच गए।

चौकी प्रभारी विक्रम भाटी ने ग्रामीण ग्रामीणों की जानकारी के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया । मंदिर के पुजारी शुगन लाल की ओर से तहरीर दी गई। इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।