शामली। शामली शुगर मिल में किसानो का धरना प्रदर्शन अब भी जारी है। किसानों ने मिल के अधिकतर हिस्सों में अब भी तालाबंदी की हुई है। हालांकि किसानों की सहमति के बाद गन्ना विभाग कार्यालय के ताले खेल दिए गए।

किसानो की मांगो को लेकर शामली चीनी मिल और गन्ना सहकारी समिति शामली में बेमियादी धरना शनिवार को भी जारी रहा। शामली मिल के प्रशासनिक कार्यालय और चीनी मिल कर्मचारी गेट की तालाबंदी जारी रही। किसानों की सहमति के बाद शामली मिल के गन्ना विभाग कार्यालय के ताले को खोला गया।

शनिवार को शामली चीनी मिल में संजीव कुमार लिलौन के नेतृत्व में किसानों का बेमियादी धरना 55वें दिन जारी रही। शनिवार को मिल के प्रशासनिक कार्यालय और मिल के कर्मचारियों और मजदूर के प्रवेश गेट की तालाबंदी जारी रही।

धरनारत किसानों की सहमति के आधार शामली मिल का गन्ना विभाग के कार्यालय की ताला खोला गया। बेमियादी धरने में संजीव लिलौन, श्योरान सिंह,वीरेंद्र सिंह, प्रभातकुमार, आदि किसान बैठे।

गन्ना सहकारी समिति परिसर में खाप चौधरियों के नेतृत्व में सर्व खाप समन्वय किसान मंच का छठे दिन बेमियादी धरना जारी रहा है।

बेमियादी धरने में कालखंडे खाप के चौधरी संजय कालखंडे, मास्टर रामपाल सिंह, देवा खंदरावली, यशपाल शेखपुरा,संजीव लिलौन,सतवीर मूंछ, जितेंद्र टिटौली आदि किसान मॉजूद रहे।