ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में शामली निवासी ओयो होटल के मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बादलपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने में सहयोग करने वाले होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 10 अक्टूबर 2023 को थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर पर रितिक गुर्जर पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा कायम कराया गया था।

इस मामले में रितिक गुर्जर का सहयोग करने वाले ओयो होटल के मालिक उज्जवल पुत्र मनमोहन सिंह निवासी ग्राम भैंसवाल थाना गढीपुख्ता जिला शामली हाल पता ओयो होटल सिद्धार्थ एचडीएफसी बैंक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।