शामली। थानाभवन क्षेत्र के गांव गोसगढ़ के युवा नशे की गिरफ्त में फसते जा रह थे। गांव की महिलाओं ने महिला प्रधान से मिलकर तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की, ग्राम प्रधान ने सभी दुकानदारों से तंबाकू न बेचने की अपील की।
थानाभवन ब्लाक क्षेत्र के गांव गोसगढ़ की ग्राम प्रधान संगीता ने बताया कि गांव में बड़े स्तर पर किशोर, युवा तंबाकू आदि का सेवन कर रहे हैं। गांव की कई महिलाओं ने मुलाकात कर गांव को तंबाकू मुक्त करने की मांग की थी। इसके बाद पिछले सप्ताह पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों के साथ ही 15 दुकान संचालकों को भी बुलाया गया।
ग्राम प्रधान संगीता ने कहा कि तंबाकू के सेवन से किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में हैं, इसलिए तंबाकू ब्रिकी पर रोक लगानी होगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि तंबाकू आदि बेचकर जो मुनाफा होता है, उतने रुपयों का सामान हम खरीदेंगे। इसके बाद दुकानदार इस बात पर सहमत हो हुए। ग्राम प्रधान ने बताया कि एक नवंबर से गांव पूरी तरह से तंबाकू मुक्त हो जाएगा।