शामली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने तथा नए मतदाताओं की वोट बनवाने के लिए नवम्बर व दिसम्बर महीने में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके लिए विशेष अभियान के तहत 4 नवंबर, 5 नवंबर, 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने का कार्य करेंगे। इसके बाद 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता पुनीरक्षण कार्य पूरी पारदर्शी के साथ कराया जाएगा। आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। पात्र व्यक्तियों को आयोग की ओर से एक और मौका दिया गया है।

जिसके तहत एक जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर 27 अक्टूबर से लेकर 9 दिसंबर 2023 तक मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है तो इसकी सूचना संबंधित बीएलओ को दी जाए, ताकि मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके।

उधर एडीएम संतोष कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में जाकर नई ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम कैराना भी मौजूद रहे। एडीएम ने राजनीतक दलों के प्रतिनिधियों से भी बैठक कर वोट बनवाने में सहयोग की अपील की।