शामली। जिले के कस्बा ऊन में छापा मारने गई बिजली विभाग की टीम पर एक परिवार की महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कस्बा ऊन में विद्युत विभाग की टीम ने छापामारी की। बिजली चोरी के आरोप में जहां एक परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई वहीं दूसरी तरफ परिवार की महिलाओं ने विद्युत टीम पर घर में रखी नगदी चोरी से ले जाने का आरोप लगाया। साथ ही महिलाओं ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कस्बे में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया टीम ने मौघाटी स्थित रीता पत्नी अशोक गोयल के घर पर छापा मारा । विद्युत विभाग की टीम में ड्राइवर के पद पर तैनात नीटू निवासी हाथी करोदा घर में धक्का मुक्की कर घुस गया तथा गाली गलौज बदतमीजी करते हुए महिलाओं को डराया धमकाया। विद्युत चोरी की वीडियो बनाएं तथा घर में रखी करीब पांच लाख रुपए की नगदी भी ले गए।

महिला रीता पत्नी अशोक गोयल, साधना पत्नी सुशील ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी सचिन कुमार त्यागी ने मौके पर जाकर जांच की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई।

उधर विद्युत विभाग की टीम के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोप निराधार है। शिकायतकर्ता द्वारा कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी जिसमें 11 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गई है जिसमें मुकदमा दर्ज कराया गया है।